रविवार, 4 अप्रैल 2021

10 temple in saharsa -famous temple in saharsa(BIHAR)

 10 famous temost famous temple in saharsa 

 

most famous temple in saharsa 

MAA TARA STHAN MAHISHI (SAHARSA)

सहरसा जिले के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो मे तारा स्थान महिषी का नाम सबसे पहले आता है | माँ तारा स्थान महिषी सहरसा रेलवे स्टेशन से 14 किलोमिटर  पश्चिम दिशा मे है सहरसा रेलवे स्टेशन से या बस स्टेशन से आप को सीधे माँ तारा स्थान के लिए बाहन मिल जाएगा | माँ तारा स्थान महिषी की गणना 51 शक्तिपीठों मे की जाती है ,यहा माता सती की बाई नेत्र या आँख गिरि थी |माता की यहा तांत्रिक पुजा भी की जाती है , नवरात्र के अबसर पर यहा बलि भी दी जाती है। पहले यहा भैसे की बलिदी जाती थी | यहा माता की पुजा अर्चना की जाती है ।बिभिन्न समयों मे यहा माता के अनेक रूपो के दरसन होते है ।यहा आकार ऐसा लकता है की मानो हम माता के साक्षात दरसन कर रहे है यहा माँ की महिमा बरी निराली है जो भी यहा एक बार आता है वो यहा से खाली हाथ नहीं लोटता है |यहा आपके पुजा करने के सारे साधन मिल जाएंगे ।यह मंदिर भारत के प्रमुख्य मंदिरो मे अपनी अलग पहचान रखता है |महिषी देश के प्रमुख्य शात्र के जानकार मंडन मिश्र की पावन भूमि है । यहा आपको संस्कृत की शिक्षा भी मिल जायेगा ।यहा संस्कृत के उच्च विद्यालय भी है | यहा आने के लिए आपको देश के सभी भागो से यातायात मिल जायेगा |देश के किसी भी भाग से आप बिहार की राजधानी पटना पहुचे ,पटना से आप बस या ट्रेन से सहरसा पहुचे ,पटना से सहरसा की दूरी 234 किलोमिटर है ,विश्व के किसी भी भाग से आप पटना एयरपोर्ट आ सकते है इसके बाद आप पटना से सहरसा आ सकते है || माँ तारा स्थान महिषी सहरसा रेलवे स्टेशन से 14 किलोमिटर  पश्चिम दिशा मे है सहरसा रेलवे स्टेशन से या बस स्टेशन से आप को सीधे माँ तारा स्थान के लिए बाहन मिल जाएगा यहा आप किसी भी समय आ सकते है बारहों मास यहा का वातावरन सुहावन रहता है |माता के मंदिर के आस पास भी बहुत से धार्मिक स्थल है |महिषी की चर्चा महाभारत कल मे भी होता आया है एसका नाम महिस्मती था |बाद मे धीरे धीरे इसके नाम मे परिवर्तन होकर एसका नाम महिषी पर गया | आप अधिक जानकारी हमारे वैबसाइटhttp://www.nssbihar.blogspot.com या facebook के page के जरिये भी प्राप्त कर सकते है |
written by:- स्वामी निर्मल जी महाराज 
निर्मल सेवा संस्थान सहरसा बिहार 

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग निर्मल सेवा संस्थान सहरसा बिहार की और से श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिंग के चरणो...