रविवार, 26 दिसंबर 2021

जालंधर धाम रामपुर सहरसा

सहरसा ज़िले का सबसे पुराना शिव मंदिर है। जालंधर धाम रामपुर ।यह शिव मंदिर सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड के गमहरीया पंचायत में है ।यह सहरसा रेलवे के बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन से 3किलोमीटर उत्तर की ओर है यहा  जाने के लिए आप को बैजनाथपुर चौक से ऑटो मिल जाएगा ।आप सहरसा आकर रेल या बस  से बैजनाथपुर चौक या बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।फिर बहा से आप ऑटो से रामपुर हनुमान चौक पहुंचे बहा से पश्चिम की ओर आप 500 मीटर चले ।आप सीधे शिव मंदिर पहुंच जायेगे। यहां का शिव लिंग शंभू है इसे तिलाबे नदी के किनारे  है किवदंती है कि इस शिव लिंग को किसी ने स्थापित नहीं किया है तीलाबे नदी के किनारे किसी संत को यह  शिव लिंग के दर्शन हुए थे ये कोई नहीं जनता है कि इस लिंग की स्थापना किसने की थी कालांतर में यह टूट गया था पुनः इसकी पुर्नस्थापना किसी ग्रामीण ने अपने मनोत के पूरा होने पर इस नए मंदिर का पुर्ननिर्माण करवाया था। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इसका पुनर्निर्माण चल रहा है।आप भी इस जालंधर नाथ शिव मंदिर में जरूर आए ।यह सावन महीने के हर सोमवार को अगवानी या मुंगेर घाट से काबरिए जलार्पण करते है ।आप भी एक बार जरूर यहां आकर जालंधर नाथ के दर्शन जरूर करे। आप का स्वामी निर्मल जी महाराज फाउंडर निर्मल सेवा संस्थान सहरसा बिहार।

जालंधर नाथ रामपुर

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग निर्मल सेवा संस्थान सहरसा बिहार की और से श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिंग के चरणो...