बुधवार, 18 दिसंबर 2024

SHREE BHIMASHANKAR JYOTIRLING



 श्री भीमाशंकर ज्योतिलिंग

भीमाशंकर ज्योतिलिंग बारह ज्योतिलिंगो में १०वे ज्योतिलिंग के रूप में पूजित है ‌‍यह मंदिर पुणे शहर से करीब 110 किलोमीटर की दुरी पर भीमाशंकर नाम के गाँव में स्थित है .यहाँ जाने के लिए आपको सबसे पहले महारास्ट्र  राज्य के पुणे शहर जाना होगा जहा जाने के लिए देश के सभी जगहों से पुणे शहर के लिए ट्रेन या एयर हवाई यात्रा की सुबिधा उप्लाव्ध है पुणे रेलवे स्टेशन या एयर पोर्ट पहुचने के बाद आपको सबसे पहले पुणे शहर के शिवाजीनगर बस स्टेशन जाना होगा , जहा से आपको श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए सीधी डायरेक्ट बस मिल जाएगी और शिवाजी नगर सरकारी बस या निजी बस से आप सीधे भीमा शंकर जा सकते है यहाँ सरकारी बस का किराया लगभग बर्तमान में 185 रुपया है बस आपको सीधे भीमाशंकर के बस स्टॉप पर पंहुचा देगी जहा से मंदिर करीब २०० मीटर की दुरी पर है पुणे एयरपोर्ट और पुणे रेलवे स्टेशन से पुणे के शिवाजी नगर बस स्टैंड के बिच ऑटो का किराया लगभग र 100 र्रुपया है आप भीमाशंकर ज्योतिलिंग पहुच कर सीधे भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते है मंदिर काफी पुराना है बर्तमान में ट्रस्ट के द्वारा मंदिर का नव निर्वाण चल रहा है जहा आपको वहा के पण्डे श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवा देंगे अगर आप के पास समय है तो आप लाइन में लग कर भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते है जिसमे आप को भीर के हिसाब से समय लग सकता है वहा के पुजारी लोग काफी अचछे है बही मंदिर परिसर में फूलो की भी दुकाने है बगल में कुछ रेस्ट हाउस और होटल भी है जहा आपको रुकने के लिए सस्ते रूम भी मिल जायेंगे आप मंदिर के आदर के सभी मंदिरों के दर्शन के उपरांत वहा कुछ समय बिता सकते है

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से करीब २.5 किलोमीटर चल कर जंगलो के रस्ते ट्रेक करके जाने पर आपको गुप्त भीमशंकर के दर्शन हो जायेंगे  गुप्त भीमाशंकर से ही भीमा नदी का उद्गम होता है  अगर आप गुप्त भीमाशंकर के दर्शन करना चाहते है तो ट्रेक करके गुप्त भीमाशंकर के दर्शन कर सकते है

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग से ही करीब ७५० मीटर की दुरी पर हनुमान जी की माता अन्जनी  का  एक मंदिर है जहा आप जाकर अंजनी माता के भी दर्शन कर सकते है

भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग के पास में ही करीब ५०० मीटर की दुरी पर एक सन सेट पॉइंट है जहा पर आप जाकर सुर्ययास्त  होने से पहले जाकर सन सेट पॉइंट के बेहतरीन दृश्य को देख सकते है

भीमा शंकर गाँव काफी पीछ रा  गाँव है यहाँ के लोग काफी सीधे सादे है यह सबसे ज्यादे पानी की समस्या है आस पास में पहरी इलाका होने के कारन यह पानी टेंकरों से आता है आस पास के दुकानदार दुकानों मे खाने  पिने की साडी जरुरत की सामग्री रखते है पास में ही कई और मंदिर है जहा अप के यदि समय  है तो आप उन सभी मंदिरों में जाकर दर्शन जरुर करे आस पास में गाँवो में जाकर ग्रामीणों से मिलकर बहा के ग्रामीणों से बहा की साडी संस्कृति के बारे में भी जान सकते है

पुणे के शिवाजी नगर से जब आप भीमा शंकर की और बस से जायेंगे तो रास्ते में आपको काफी जंगलो और पहारी इलाका से गुजरना होगा जह अप को काफी सुकून महशुश होगा रास्ता काफी रमणीक और काफी सुन्दर है रस्ते में कई शहर और गाँव है जो आप को प्राचीन समय की याद दिला देंगे जहा जाकर आप प्रकृति के अनुपम सुन्दर नजरो का अवलोकन कर सकते है यह आप आस पास के प्रकृति के हर नजरो का अवलोकन कर सकते 


 

WRITNED BY   स्वामी निर्मल गिरी जी महाराज 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग

श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिग दिव्य और अलोकिक ज्योतिलिंग निर्मल सेवा संस्थान सहरसा बिहार की और से श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिलिंग के चरणो...