यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 10 मार्च 2025

सूर्य मंदिर इस्लामपुर बिहार का एक अनूठा मंदिर

सूर्य मंदिर इस्लामपुर बिहार  का एक अनूठा मंदिर

सूर्य मंदिर इस्लामपुर बिहार  का एक अनूठा मंदिर

इस्लामपुर का सूर्य मंदिर बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर में है यहाँ जाने के लिए आपको बिहार की राजधानी पटना आना होगा देश के सभी कोनो से पटना शहर रेल सडक और हवाई मार्ग से ज़ुरा हुआ है रेलवे से आने के लिए आपको पटना जंक्शन आना होगा जहा से इस्लामपुर के लिए हर घंटे ट्रेन की सुविधा इस्लामपुर जाने के लिए है हवाई यात्रा के लिए नजदीकी हवाई अड्डा पटना है जहा से आप रेल सरक के माध्यम से इस्लामपुर पहुच सकते है

यहाँ जाने के लिए दिल्ली से प्रतिदिन मगध एक्सप्रेस ट्रेन इस्लामपुर आती है जो देश के सभी भागो से आने बाले ट्रेनों से ज़ुरा हुआ है उत्तर की और से आने के लिए आप किसी भी भाग से पटना जंक्शन पहुचे यहाँ से आपको रेल और सरक दोनों सुविधाए इस्लामपुर जाने के मिल जाएँगी इस्लामपुर  रेलवे स्टेशन से सूर्य मंदिर करीब १किलो मीटर की दुरी पर दक्षिण की और से है यहाँ जाने के लिए आपको ऑटो मिल जाएगी आप यहाँ से पैदल भी मंदिर की और जा सकते है इस्लामपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर साफ दिखाई देता है

मंदिर काफी पुराना था लेकिन यह जीर्ण हो गया था जिसका पुनः निर्माण स्थानीय ग्रामिनो ने करवाया है मंदिर में भगवान् सूर्य देव की प्रतिमा है जिसका पूजन होता है मंदिर का नया निर्माण किया गया है बगल में एक तालाब  भी है कहा जाता है की इस तालाब  में स्नान करने से चरम रोग समाप्त हो जाता है मंदिर परिसर में काफी पुराणी मुर्तिया खंडित रूप में है

जिसमे भगवान् शिव माता पार्वती  और अन्य देवी देवताओ की मुर्तिया है ये सभी मुर्तिया काफी पुरानी है जो दिखने में मोर्ये कालीन प्रतीत होती है इन मूर्तियों को संरक्षित करने की जरुरत है

मंदिर के आस पास के ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त हुए की एन मूर्तियों को मुग़ल काल में खंडित किया गया था  खंडित मूर्तियों के निर्माण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की इन को मोर्य काल में निर्मित किया गया था इसका समंध नालंदा विश्वविदयालय से है यह से कुछ ही दुरी पर प्राचीन नालंदा विश्व विद्यालय है मेरे अनुमान से इस मंदिर  का निर्माण उसी समय में किसी राजाओ के द्वारा करवाया जाया होगा  आप एक बार यहाँ आकर जरुर सूर्य मंदिर के दर्शन पूजन करें यहाँ से राजगीर भी जाया जा सकता है

लेखक स्वामी निर्मल गिरी जी महाराज

 

     लेखक स्वामी निर्मल गिरी जी महाराज

 ©यह लेख स्वामी निर्मल गिरी जी का निजी लेख है इस लेख को किसी भी तरह से बिना लेखक के अनुमति के प्रकाशित करना कानूनन अपराध है Top of Form

 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most famous temple in india -मीनाक्षी मंदिर: तमिलनाडु का भव्य सांस्कृतिक चमत्कार

    हमारा भारत विविधताओं का देश है जहाँ धर्म , आस्था और संस्कृति का गहरा संबंध है। दक्षिण भारत विशेष रूप से अपनी प्राचीन मंदिर संस्कृति और ...